Buxar Top News: बक्सर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने बिहार सरकार को सुझाया आठवां निश्चय ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन गुरुवार को बक्सर पहुंचे | केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से उन्होंने बक्सर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया |
उन्होंने कहा कि जनधन तथा अटल पेंशन योजना से जहाँ जनता को सीधा लाभ मिला है वहीँ नोट बंदी के साहसिक फैसले से भ्रष्टाचारियों की कमर ही टूट गयी | जहाँ उन्होंने प्रदेश की जनता से एक साल के भीतर हर घर बिजली पहुँचाने का वादा किया वहीँ नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जिस प्रकार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है उसे देखते हुए सरकार को चाहिए कि वह एक और निश्चय अपराधियों पर अंकुश का भी ले |
पाकिस्तानी सेना द्वारा सैनिकों के शवों के साथ की गयी बर्बरता और उसके बाद भारत सरकार की तरफ से की गयी कारवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के हमले में अगर हमारे दो जवान शहीद हुए हैं तो हमने भी उनके 12 सैनिक मार गिराए हैं | उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर सेना का मनोबल कम नहीं होने दिया जाएगा और पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा |
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप दूबे, विश्वनाथ राम, पार्टी के जिला प्रभारी अजय यादव समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे |
Post a Comment