Header Ads

Buxar Top News: पुलिस द्वारा निर्दोषों को फंसाने का आरोप लगा ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, आगजनी एवं सड़क जाम ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना पुलिस पर गलत एफआईआर दर्ज करने और निर्दोषों को फ़साने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के छतुपूर के ग्रामीणों ने बक्सर-दिनारा मार्ग को धनसोई बाजार में जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि बिना अनुसंधान के पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जब तक एफआईआर नही बदला जाता तब तक रोड को जाम रखेगे।
 जानकारी के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र के छतुपुर गांव में गुरुवार की देर शाम किसी बात को लेकर पंचायत के बीडीसी राजू साह के साथ गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र मुसहर के साथ कहा सुनी हुई। शाम में दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। लेकिन इसी मामले में धर्मेंद्र ने बीडीसी और गांव के लोगों को फसाने के लिए अपनी झोपडी जला लिया। झोपडी जलाने के बाद वह थाने में करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करा दिया।
वहीं पुलिस ने मामले गांव के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसी बात को लेकर गांव के लोग भड़क गये और शुक्रवार सुबह में बक्सर दिनारा रोड को धनसोई बाजार में जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले के बिना जांच किये ही कार्रवाई कर रही है। इस मामले में जो लोग नही है उन्हें भी गिरफ्तार कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटो की मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझा कर जाम ख़त्म कराया वहीं डीएसपी शैशव यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाये जाने वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी | वहीँ मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त है | वहीँ मौके पर पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है |



No comments