Buxar Top News: नशामुक्ति संकल्प को आगे बढ़ाते जागृति रथ हुआ रवाना ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नशामुक्ति संकल्प को
आगे बढ़ाते हुए जागृति रथ बुधवार को जदयू जिलाध्यक्ष रामब्यास सिंह कुशवाहा द्वारा
नगर के ज्योतिप्रकाश चौक से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जागृति रथ 10 एवं 11 मई को जिले के सभी
प्रखण्डों मुख्यालयों समेत गांवों चौक चैराहों पर नशामुक्ति का संदेश देगा। मौके
पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों का संगठन बिहार प्रदेश माध्यमिक
शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ द्वारा 20 जनवरी 2017 को राज्य के 715 माध्यमिक
विद्यालयों ने नशामुक्ति आहुति हवन कर संकल्प लिया था कि जब तक बिहार नशामुक्ति से
स्वच्छ बिहार अभियान सफल नहीं हो जाता तब तक महासंघ द्वारा जनजागृति रथ चलती रहेगी
। इसी कड़ी के छठे चरण का शुभारम्भ बुधवार को किया गया। जनजागृति रथ को रवाना करने
के मौके पर महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामनरेश पाण्डेय, जिला सचिव
राघवेन्द्र नरायण तिवारी, महेश प्रसाद, कौशल किशोर पाठक,
राजधन ओझा, नियाजुद्दीन, अशोक कुमार सिंह, वीर राम, पारसनाथ मणि, अजय सिंह, कृष्णा सिंह, जिउत सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, जितेन्द्र सिंह, छितेश्वर गोड़, विजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, वशिष्ठ राजभर समेत
अनेको लोग शामिल रहे।
Post a Comment