Header Ads

Buxar Top News: नहीं मिल रही शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि, जागो किसान ने प्रशासन के खिलाफ़ फूंका बिगुल ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शुक्रवार को  चौगाई मे जागो किसान के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गयी | बैठक में भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना हर घर में शौचालय हो अपना के तहत स्वचछ भारत अभियान की सराहना की गई।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस अभियान मे बक्सर के जिलापदाधिकारी,डीडीसी, पंचायत जनप्रतिनिधि,जीविका दीदी,स्कूल के बच्चो,सामाजिक ब्यक्तियों की जन भागीदारी एवम संकल्पो के द्वारा जन जन मे जागरूकता लायी गयी |  वहीँ जागो किसान के द्वारा स्वच्छता  संग्राम के रूप में खेलो के माध्यम से जनजागरण चलाया गया। साथ ही जनता ने जिले के पदाधिकारियों और जनभागीदारी से बक्सर को बिहार प्रदेश में  शौच मुक्ति की अलग कहानी लिखी ।वही महिलाओं ने  सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिये अपने गहने गिरवी रखकर तो पुरुषों ने कही से कर्ज लेकर तथा किसी ने अपना गाय भैंस बेचकर शौचालय निर्माण कराया । मगर जिला पदाधिकारी के मातहतों ने सारे किए पर पानी फेर दिया । शौचालय निर्माण के बाद  लोगो ने केंद्र सरकार के द्वारा शौच निर्माण करने के बाद अनुदान की राशि (12000/-)को पाने के लिये प्रखंड से ले कर जिले तक चक्कर काटना पड़ रहा है। जनता के सेवा के लिये प्रखंड में बैठा पदाधिकारी एसी चेम्बर मे बैठकर गरीबों के आवेदन का निबटारा न कर अपना कमीशन तय कराने में मशगूल है वही कर्ज लेकर शौच निर्माण करने वाला परिवार गर्मियों में भूखे पेट लू खाकर बीमार पड़ रहा है। पदाधिकारियों की तो तनख्वाह हर महीने तो बन जा रही है मगर उन गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं है जिन्होंने  सूद पर पैसा लेकर शौचालय का निर्माण कराया है |
जागो किसान के संयोजक तथा भाजपा नेता अरविन्द प्रताप शाही उर्फ़ बंटी शाही ने कहा कि जागो किसान ने पूरे जिले में जिस प्रकार शौच निर्माण के लिये अभियान चलाया उसी प्रकार सोमवार से प्रत्येक प्रखंड में जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार का पुतला फूंक कर शौच निर्माणकर्ता को अनुदान की राशि जल्द दिलाने के लिये संघर्ष करेगी। बैठक की अध्यक्षता रामाशीष सिंह ने की |  इस बैठक में जितेंद्र सिंह उर्फ टीपू सिंह,सुरेंद्र सिंह,पवन सिंह,सरवन पासवान,मुकेश कुमार,बीडीसी सचितानंद सिंह,छोटू हासमी,अनिल राम,बिकर्मा सिंह,रामजी पासवान अन्य लोग उपस्थित थे


No comments