Buxar Top News: भाजपा महादलित मंच की बैठक में सम्मान बढ़ाने की बात ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा
महादलित मंच की बैठक अनु. र्मोचा के जिलाध्यक्ष जगदीश राम व महादलित मंच की
अध्यक्षा इन्दू देवी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें
बतौर मुख्य अतिथि भाजपा अनु. र्मोचा के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध पासवान उपस्थित रहे, बैठक का संचालन पूनम
देवी ने किया। बैठक का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा वन्दे मातरम के साथ दीप प्रजवलन
कर किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश
अध्यक्ष ने कहा कि आपका सम्मान तभी बढ़ेगा आपलोग अपने-अपने प्रखण्डो के 2-2 गांवों को चयनित कर
जाए और प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही केन्द्र सरकार की योजनाओं प्रधानमंत्री
अवास योजना, उज्जवला योजना,
जनधन योजना का प्रचार प्रसार कर समाज
के दबे कुचले लोगों को बताऐं। बैठक को जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, राजवंश सिंह, प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम, ज्ञानेश्वर प्रसाद, हीरामन पासवान, चन्दन राम समेत
अन्य ने संबोधित किया। मौके पर संत सिंह, संतोष सिंह, सुखदेव राय, नीलम सहाय, राजू खरवार, राजकिशोर शर्मा, ननदकिशोर शर्मा, कृष्ण कुमार सिंह, अनिल राणा, आनन्द कुमार, संजय गोड़ समेत
अनेको लोग शामिल रहे।
Post a Comment