Header Ads

Buxar Top News: डंपिंग ज़ोन से निकली आग या कुछ और? धू-धू कर जली बस ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार दोपहर को नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड में खड़ी एक बस में अचानक से आग लग गयी | आग लगने बस पूरी तरह जल गयी |


आस पास के लोगों की माने तो अनुसार बाईपास रोड में नगर परिषद् द्वारा नगर से उठाए गए कचरे को डंप किया जाता है जहाँ उसमें आग लगा दी जाती है | बुधवार कि दोपहर में उसी आग से निकली चिंगारी ने बस को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते बस जल कर ख़ाक हो | स्थानीय लोगों ने बताया कि बस काफ़ी दिनों से वहाँ लगी हुई | हालांकि, मौके पर पहुँचने पर देखा गया कि बस डंपिंग ज़ोन से काफ़ी दूर खड़ी थी जहाँ आग कि चिंगारी का पहुँचना मुश्किल है | 

थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद आग लगने के कारणों का खुलासा हो पाएगा | 

No comments