Buxar Top News: बैंक के कर्जदार की तिज़ोरी से गायब हुए पाँच लाख साठ हज़ार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीती रात अज्ञात चोरों ने राजपुर थानाक्षेत्र के तियरा बाज़ार में तेल मिल से की पांच लाख 60 हज़ार की चोरी कर ली |
मिल के संचालक योगेंद्र कुमार ने राजपुर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि वह रोज की तरह मिल बंद कर घर चले गए थे और मिल पर कोई था भी नहीं | इसी दौरान अज्ञात चोरों ने तिज़ोरी में रखे पांच लाख साठ हज़ार उड़ा लिए |
हालांकि, चर्चा है कि उक्त मिल मालिक पर बैंक का कर्ज है जिसे मैनेज करने और के सी सी वगैरह को तुड़वाने के लिए वह चोरी की बात कह रहा है |
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि यह बात गले नहीं उतर रही कि कोई व्यक्ति इतनी बड़ी राशि को मिल में छोड़ कर जाएगा | उन्होंने कहा कि मामले की जाँच के दौरान पुलिस कई बिंदुओं को मिला रही है और जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जायेगी |
Post a Comment