Header Ads

Buxar Top News: इलाज के दौरान हुई मासूम की मौत ...


बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: मंगलवार को दिन में करीब ढाई बजे नगर थानान्तर्गत सिंडिकेट के समीप स्थित निजी अस्पताल में दो माह के एक बच्चे की मौत हो गयी | घटना के दौरान परिजनों के विलाप को सुनकर चिकित्सक ने क्लिनिक छोड़ कर भागने में ही अपनी भलाई समझी |


थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बैरियाँ जिला के दून छपरा के रहने वाले विनोद साहनी अपने बच्चे का इलाज कराने सोमवार से यहाँ आये हुए थे | तभी मंगलवार को बच्चे की मौत हो गयी | इस घटना के बाद परिजन काफी दु:खी थे मगर उन्होंने इलाज में चूक की बात नहीं कही है | बाद में वे बच्चे के शव को लेकर अपने गाँव चले गए |  


No comments