Buxar Top News: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का नहीं होगा शोषण - डॉ. मनोज |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को फेयर प्राईस डिलर्स एसोसिएशसन के नवर्निवाचित जिलाध्यक्ष डा. मनोज यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन उपाध्यक्ष ललन सिंह ने किया |
बैठक के दौरान डा. मनोज यादव ने कहा कि पूरे जिले का दौरा कर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की समस्याओं से अवगत होकर प्रत्येक प्रखण्डों के प्रखण्ड अध्यक्षो का चुनाव कराया जाएगा। साथ ही जिला के संगठन को एक हफ्ते के अंदर गठन कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होने कहा कि किसी प्रकार का शोषण जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का नहीं होने देंगे। साथ ही हर समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी से मिलकर अवगत कराया जाएगा। बैठक के बाद नव र्निवाचित जिलाध्यक्ष डा. मनोज यादव को एसोसिएशन के व्यासमुनी राय, हृदयानन्द मिश्रा, कपिल मुनी ठाकुर, हृदयानन्द सिंह, सुनिल सिंह, शिवनरायण यादव, सिद्धनाथ सिंह, सुभाष राम, दिलीप रजक दिनदयाल राम, भरत पाल, ध्रमेन्द्र यादव, कामेश्वर सिंह, ध्रमेन्द्र पाठक, तेलिवन साह, नथुन प्रसाद वर्मा, विभुति नरायण सिंह समेत अन्य जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने बधाई दी है।
Post a Comment