Buxar Top News: फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन का चुनाव गलत - श्रीकृष्ण चौबे |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे व सचिव सच्चितानन्द उपाध्याय ने कहा कि सोमवार को गोयल धर्मशाला में एंसोसिएशन का किया गया चुनाव गलत है जो व्यक्ति संघ का सदस्य नहीं है वो अध्यक्ष कैसे बन सकता है इतना ही नहीं उनके पास प्रदेश स्तर का कोई भी प्रमाण पत्र नहीं है। बैठक के दौरान र्निणय लिया गया कि संघ विरोधी कार्य करने वाले डीलरों तत्काल संघ से हटाया गया।
Post a Comment