Header Ads

Buxar Top News: कैदी वाहन ने कार में मारी टक्कर, मची अफरातफरी ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज कचहरी गेट के सामने ही कैदी वाहन ने आज एक कार में टक्कर मार दी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन चालक का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना दोपहर सवा बारह बजे की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी भूरे रंग की मारूति की वैगन आर थी, जो इटाढ़ी से अम्बेडकर चौक की ओर जा रहीथी। कैदी वाहन चालक ने अपनी हनक में जानबूझ कर धक्का मार दिया | क्योंकि कार आगे अपना गाड़ी निकलने की कोशिश कर रहा था।
नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि इस घटना में कोइ हताहत नहीं हुआ है |

लोगों की माने तो पुलिस वाहनों के चालक बेपरवाह गाड़ी चलाते हैं। इसलिये तो कई थानों की गाड़ी 'प्राइवेट' चालक चलाते हैं। 


No comments