Buxar Top News: अगवा हुए भगवान खेतों से मिले, अब थाने में जमाया डेरा ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार की सुबह नया भोजपुर ओपी थानान्तर्गत
चिलहरी गांव से चोरी हुई भगवान राम-जानकी व लक्ष्मण की प्रतिमाएं गाँव के मध्य
विद्यालय के पीछे खेतों में फेंकी हुई मिली | मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही
मंदिर के पुजारी चिंतामणी पांडेय तथा अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को
सूचना दी |
इस बात की सूचना मिलते ही नया भोजपुर
थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मूर्तियों को श्रद्धा पूर्वक कपड़े में लपेट कर थाने
में रखा गया है थानाध्यक्ष ने बताया कि मूर्ति की पहचान करा ली गयी है तथा मामला
चूंकि चोरी से जुड़ा हुआ है इसलिए न्यायालय से अनुमति लेने के बाद मूर्तियां पुजारी
के सुपुर्द की जाएगी | ऐसे में मूर्तियों की बरामदगी के बाद भी मूर्तियाँ मंदिर
में न जा कर थाने में ही रहेंगी |
Post a Comment