Header Ads

Buxar Top News: विश्व रेडक्रॉस दिवस पर सांस्कृतिक संध्या सह विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन ...

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व रेडक्रॉस दिवस पर स्थानीय नगर भवन में एक विचार गोष्ठी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया |
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक, डुमरांव युवराज चंद्र्विजय सिंह तथा सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मोबिन अली अंसारी मौजूद रहे |
स्वागत भाषण के दौरान सोसाईटी के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने जहाँ एक ओर समाजसेवा के क्षेत्र में रेडक्रॉस की उपलब्धियां गिनाई वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि रेडक्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सबसे पहले पहुँचता है | वाईस चेयरमैन डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि रेडक्रॉस हमेशा से मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहता है | उन्होंने रेडक्रॉस से जुड़े नए एवं पुराने सदस्यों को अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण का भाव रखते हुए कार्य करने की बात कही | सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा संचालित रक्त अधिकोश के माध्यम से हर साल करोड़ों लोगों की जान बचाई जाती है | उन्होंने कहा कि ऐसा करने में जहाँ रेडक्रॉस का निश्चय काम आता है वहीँ स्वैच्छिक रक्तदाताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है | उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मालिक का आभार जताते हुए कहा कि वे
हर तीन माह पर स्वयं आकर रक्त का महादान करते हैं |
कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए कलाकारों द्वारा गजल गायन की प्रस्तुति कर श्रोताओं को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया | इस दौरान मंच सञ्चालन साबित रोहतासवी ने किया | कार्यक्रम  के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने किया |

इस दौरान जिला पार्षद अरविन्द प्रताप उर्फ़ बंटी शाही, डॉ. बालेश्वर सिंह, डॉ. मनोज यादव, नन्द कुमार तिवारी, तौकीर अहमद, बीडीओ मनोज कुमार, हेडक्वाटर डीएसपी मनोज कुमार, डॉ.दिलशाद आलम, डॉ.ज्ञान प्रकाश, डॉ. तनवीर फरीदी, अजय मिश्रा, प्रदीप राय, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष, रामजी सिंह, प्रकाश पाण्डेय, बबलू यादव, समेत कई गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे | कार्यक्रम रात दस बजे तक चला | 


No comments