Buxar Top News: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थानान्तर्गत बक्सर – कोचस मुख्य मार्ग पर करेला डेरा के
समीप अज्ञात वहां की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी |
पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि मृतक की पहचान नौशाद अंसारी
(25 वर्ष), पिता – रुस्तम अंसारी के रूप में हुई है | उन्होंने बताया कि युवक
मंदबुद्धि था और कई बार घर की छत से कूदने और भाग जाने का प्रयास भी कर चुका था |
शुक्रवार को भी संभवतः वह घर से भागा और वाहन की चपेट में आ गया | घटना की सूचना
मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए
भेज दिया |
Post a Comment