Header Ads

Buxar Top News: हार का साइड इफ़ेक्ट: पूर्व उप मुख्य पार्षद डूडू ने समर्थकों समेत किया प्रत्याशी के घर पर हमला ....


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद् चुनाव में जहाँ प्रत्याशियों ने जीत की ख़ुशी में पटाखे छोड़ कर तथा रंग-गुलाल लगा कर होली व दीपावली को एक साथ सेलिब्रेट किया वहीँ कहीं हार के साइड इफ़ेक्ट भी दिखाई दिए |
नगर परिषद् चुनाव में हार का मुँह देखने वाले पूर्व उप मुख्य पार्षद इफ्तेख़ार अहमद उर्फ़ डूडू ने अपना आपा खो दिया और और अपने पैंतीस – चालीस समर्थकों के साथ नगर परिषद् चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शाहबाज़ अख्तर के घर में घुस कर जम कर उत्पात मचाया |

स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद् चुनाव का परिणाम आते ही पूर्व उप मुख्य पार्षद इफ्तेख़ार अहमद उर्फ़ डूडू ने अपनी हार का ठीकरा चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी रहे प्रत्याशी शाहबाज़ अख्तर के सर फोड़ा | उनका मानना था कि शाहबाज़ के चुनाव मैदान में उतरने से वोटों का बंटवारा हो गया और वे चुनाव हार गए | मतगणना हॉल से लौटते ही उन्होंने अपने समर्थकों के साथ शाहबाज़ के घर पर हमला बोल दिया | भाले तलवार तथा फरसे से लैस लोगों ने शाहबाज़ के घर मेन गेट को तोड़ दिया तथा घर को काफी नुकसान पहुँचाया | सूत्रों की माने तो अगर अगर दूसरा लोहे का गेट न होता तो मामला कुछ और भी हो सकता था | 
 बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया | हालांकि, तबतक सारे उपद्रवी भाग चुके थे | मामले में डूडू समेत 40 अन्य के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है |

वहीँ नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा दोषियों पर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी | 

No comments