Buxar Top News: डॉ0 श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बक्सर सांसद कैमूर (भभुआ) में आज कैमूर (भभुआ) में वृक्षा रोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान बक्सर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रामगढ विधानसभा के भाजपा विधायक श्री अशोक सिंह सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए सांसद के मीडिया प्रतिनिधि नितिन मुकेश ने बताया कि डॉ0 श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती के आयोजन का भभुआ प्रभारी सांसद अश्विनी कुमार चौबे को बनाया गया था |
वहीँ बक्सर में किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर आयोजित समारोह में भी डॉ0 श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सह भाजपा के वरिष्ठ आर के सिन्हा समेत भाजपा के कई नेता शामिल रहे | सर्वप्रथम डॉ0 श्याम प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पितकी गयी तत्पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें कई औषधीय पौधों का रोपण किया गया |
Post a Comment