Header Ads

Buxar Top News: पंचायती राज व्यवस्था तथा बापू के सपने को चकनाचूर कर रहे हैं मुख्यमंत्री – मुखिया संघ |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को नगर के गोलंबर के पास मुखिया संघ ने बिहार सरकार के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था का गला दबाकर मुखिया के अधिकारो का हनन करने का आरोप लगकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर घंटो सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । पुतला दहन की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष मुनमुन जी ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनमाने ढंग से अपने नीति निर्देश और नियम कानून लागू करवाने के लिए पंचायती राज व्यवस्था तथा बापू के सपने को चकनाचूर कर रहे है । पंचायत के विकास के लिए अंतिम कडी पंचायत के जनप्रतिनिधियो के बीच मतभेद पैदा कर अपना उल्लू सीधा कर विकास मे बाधक बने हुए है । कोर्ट के फैसले को नजरअंदाज कर मुख्यमंत्री अपना तनाशाही राज कायम कर पंचायत विकास के मुख्य कर्ता मुखिया के अधिकारो का गला घोट रहे है । 
मुखिया शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ़ बबलू ने कहा कि बिहार सरकार बापू के पूर्ण ग्राम स्वराज के सपनो को सकार के बाधक हुआ है । जब भी पंचायत राज व्यवस्था की पूरण रूप से लागू होने की स्थिति आती है तब तब बिहार सरकार उसमे बाधक बन कर गांधी के सपनो को चकनाचूर कर देती है । मुखिया पूना सिंह ने कहा कि बिहार सरकार मुख्य रूप से विकास का अवरूद्ध करने वाली सरकार है पंचायत के सम्पूर्ण विकास के लिए अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए पंचायती राज व्यवस्था का गठन कर बापू ने सपने सयोये थे कि पंचायत विकास कार्यो मे अहम भागीदारी मुखिया की रहेगी । जिससे सही अर्थ मे विकास होगा सभी को लाभ मिलेगा । उस सपने को बिहार सरकार के अहंकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तोड़ कर अपने तनाशाही का प्रमाण दिया है । पुतला दहन मे फूलचंद यादव, वीरेन्द्र राय फारुख खान समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया शामिल रहे | 







No comments