Header Ads

BuxarTopNews: युवा पीढ़ी के बदौलत ही संभव हे राष्ट्र का पुनर्निर्माण - कपिल देव शास्त्री

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आज नेहरू युवा केंद्र बक्सर द्वारा जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर डुमराव सफाखाना रोड स्थित गुरु मंत्र कोचिंग में बदलते परिवेश में युवाओं कीआज नेहरू युवा केंद्र बक्सर द्वारा जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर डुमराव सफाखाना रोड स्थित गुरु मंत्र कोचिंग में बदलते परिवेश में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुरुआत डॉक्टर मुखर्जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया
युवाओं को संबोधित करते हुए नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक श्री कपिल देव राम शास्त्री ने कहा कि भारत की एकता एवम अखंडता के लिए अपने प्राणों की बलिदान देने वाले महान चिंतक व जनसंघ  के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का योगदान समाज के लिए अतुलनीय है इन्होंने देश को एकजुट रखने तथा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग को लेकर हो रहे विरोध हो के कारण जेल में ही संदिग्ध  अवस्था में मृत्यु  हो गई उनका जीवन इस राष्ट्र विवाह के लिए प्राण स्रोत है वही कार्यक्रम में उपस्थित  pwd इंजिनियर श्री जमुना सिंह ने भी मुखर्जी जी के जीवन पर प्रकाश डाला
 कार्यक्रम में उपस्थित महेंद्र सिंह ने नेहरु युवा केंद्र के समाज में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला मंच का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर दीपक यादव ने किया मौके पर अभिषेक प्रसाद ,सर्वेश पांडे ,सदानंद मिश्रा, बाबूलाल राम ,बालेश्वर कुमार ,संटु मित्रा समेत सैकड़ों युवा मौजूद रहे,।।। भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का मशुरुआत डॉक्टर मुखर्जी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया
युवाओं को संबोधित करते हुए नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक श्री कपिल देव राम शास्त्री ने कहा कि भारत की एकता एवम अखंडता के लिए अपने प्राणों की बलिदान देने वाले महान चिंतक व जनसंघ  के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का योगदान समाज के लिए अतुलनीय है इन्होंने देश को एकजुट रखने तथा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग को लेकर हो रहे विरोध हो के कारण जेल में ही संदिग्ध  अवस्था में मृत्यु  हो गई उनका जीवन इस राष्ट्र विवाह के लिए प्राण स्रोत है वही कार्यक्रम में उपस्थित  pwd इंजिनियर श्री जमुना सिंह ने भी मुखर्जी जी के जीवन पर प्रकाश डाला
 कार्यक्रम में उपस्थित महेंद्र सिंह ने नेहरु युवा केंद्र के समाज में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला मंच का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर दीपक यादव ने किया मौके पर अभिषेक प्रसाद ,सर्वेश पांडे ,सदानंद मिश्रा, बाबूलाल राम ,बालेश्वर कुमार ,संटु मित्रा समेत सैकड़ों युवा मौजूद रहे,।।।






No comments