Buxar Top News: पुलिस पर लगा न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करने आरोप, पीड़ित ने पूछा, क्या शराफ़त जुर्म है?
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महदह गाँव के निवासी संतोष कुमार यादव ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए न्यायालय के आदेश का भी अनुपालन नहीं करने का आरोप लगाया है |
उन्होंने बताया कि उनके पैतृक गाँव महदह में उनके दादा जी के नाम से एक जमीन है जिसमें उनके पिताजी 1/3 के हिस्सेदारी है | पिता की मृत्यु हुए 25 साल हो गए | अब उनके जमीन का दूसरा हिस्सेदार जबरन चहारदीवारी एवं शेड बना रहा है | उन्होंने इस मामले में मुकदमा दायर किया जिसमें144एवं 107 लागू होने के बावजूद भी उक्त जमीन पर निर्माण कार्य जारी है | उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मैने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष दी, लिखित आवेदन भी दिया फिर भी कोई कारवाइ नही हुइ | उन्होने कहा कि पुलिस जमीन के मामले में कुछ भी नहीं नहीं कर सकती, मारपीट होने पर पुलिस जाती है | काफी रिक्वेस्ट के बाद लिखित आवेदन उन्होने रख लिया लेकिन आज तक कोइ कारवाई नहीं की गयी है | वहीँ उनके विपक्षी द्वारा न्यायालय में दायर परिवाद पर विचार करते हुए उनके अनुमंडलाधिकारी के आदेश का अनुपालन करवाते हुए यथा स्थिति बनाए रखने की बात कही है | न्यायालय के आदेश के बावजूद भी उक्त जमीन पर निर्माण कार्य अब भी जारी है |
संतोष ने बड़े ही निराश लहजे में कहा कि सिस्टम मेरे समझ मे नही आ रहा है ! क्या मुझे भी मारपीट दंगा करना पड़ेगा? क्या शराफत से किसी का हक हिस्सा नहीं मिलता? क्या शराफ़त जुर्म है? यदि विवादित भूमि पर कोई दुर्घटना हुइ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? उन्होंने बताया कि उनका विपक्षी दबंग किस्म का व्यक्ति है जिसका अपराधी किस्म के लोगों से संबंध भी है | संभव है उनके साथ कोई हादसा भी हो जाए |
इस विषय में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि संतोष विपक्षी लोगों ने न्यायालय में परिवाद दायर किया है जिसके आलोक में न्यायालय से कोइ आदेश नहीं मिला है | न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया जायेगा |
बहरहाल, एक सवाल पुलिस के लिए भी है कि जिस गाँव में अक्सर गोलीबारी होती रह रही है वहाँ इस तरह की लापरवाही कितनी उचित है?
Post a Comment