Buxar Top News: यादव महासभा ने शुरू किया पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान, मुख्यमंत्री से की दुग्ध व्यापार बढ़ाने की मांग ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अहीर रेजिमेंट बनाने तथा बिहार में दुग्ध व्यवसाय
को बढ़ावा देने की मांग को लेकर बिहार प्रदेश युवा यादव महासभा ने
रविवार को बक्सर जिला परिषद डाक बंगला से पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान शुरू किया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने की, जबकि
मंच का संचालन रामाधार यादव ने किया | इस
दौरान यादव समाज के लोगों के द्वारा पोस्टकार्ड पर हस्ताक्षर कराकर केंद्र तथा
राज्य सरकार को भेजा गया | सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने
कहा कि पूरे भारतवर्ष में अखिल भारतीय यादव महासभा के आह्वान पर अहीर रेजिमेंट का
गठन 70 वर्षों से मांग की जा रही है | लेकिन आज तक
केन्द्र सरकार ने केवल अश्वासन ही दिया गया वहीँ बिहार में शराब बंदी के बाद दुग्ध
उद्योग को बढ़ावा देने की बात पर अब तक अमल नहीं लिया गया है |
उन्होंने कहा कि बिहार के गौशालाओं की स्थिति
दयनीय है, जिसका सुधार किया जाना चाहिए | दूसरी तरफ रामाधार यादव ने कहा कि अहीर
रेजिमेंट की मांग 1956 से चल रही है |
देश में हुए तमाम युद्धों में यादवों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है | फिर भी एक
सोची समझी साजिश के तहत आज तक लंबित रखा गया है | जबकि जाति आधार पर सिख, राजपूत, जाट और
डोगरा रेजिमेंट बना दिया गया है. मौके पर मनोज कुमार सिंह, रास
बिहारी यादव, चन्द्रमा यादव, उपेन्द्र
यादव, जगदीश याद, सुनील यादव, संजय
यादव, राजेन्द्र यादव, गोरखा
यादव, हरि कुमार, ओम
प्रकाश कुमार, मुन्ना कुमार समेत कई लोग मौजूद थे |
Post a Comment