Buxar Top News: ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए अधिवक्ताओं ने अनुमंडलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अधिवक्ता श्यामा श्री चन्द्रा की अगुआई में अधिवक्ताओं की एक टीम द्वारा ध्वनि प्रदुषण को लेकर शनिवार को अनुमण्डल पदाधिकारी गौतम कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस माध्यम से अनुमंडलाधिकारी को अवगत कराते हुए अधिवक्ताओं ने कहा है कि नगर के बुजुर्ग, छात्र, गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों एवं शिशु ज्यादा प्रभावित हो रहे है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदुषण के संदर्भ में पारित आदेश के आलोक में इसके रोकथाम के लिए उचित कार्रवाई की मांग किया गया है। इस दौरान मााधुरी कुंवर, आरती कुमारी, योगेन्द्र राय, सत्येन्द्र राय, सुबेदार पाण्डेय, जे.के. पाण्डेय, शिवपूजन लाल, पी.पी. नन्दगोपाल समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment