Buxar Top News: बक्सर पहुँची नमामि गंगे टीम, छात्रशक्ति व गंगा विचार मंच ने कराया जमीनी हकीकत से रूबरू ।
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रानी घाट चौसा से नैनीजोर महुवार तक
नमामि गंगे की टीम के साथ छात्रशक्ति के युवाओं द्वारा माँ गंगा मे गिर रहे, गंदे नालों और घाटो पर बदइंतजामी का निरीक्षण करने का कार्य लगातार दो दिनों तक चला ।
इस बाबत छात्रशक्ति के युवा नेता सौरभ तिवारी ने बताया कि टीम के सदस्यों ने लोगों से मुलाकात की, माँ गंगा के कष्टों को भी बड़ी नजदीक से देखने और समझने का का प्रयास किया।
सबसे पहले रानी घाट चौसा, बाजार घाट, महादेवा घाट तक गंगा किनारे से मूल स्थिति का पता लगाया । फिर बक्सर में जेल घाट, सुमेश्वर नाथ घाट, श्मशान घाट, फुआ घाट, लक्ष्मी नारायण घाट, कॉलेज घाट, रानी घाट, नाथ घाट, किला के पीछे से रामरेखा घाट, ताड़का नाला, जहाज घाट, बंगलवा घाट, सती घाट, गोला घाट तक गंगा किनारे से निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार किया गया ।
इस दौरान नमामि गंगे मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यो का भी अवलोकन हुआ । फिर सिद्धनाथ घाट से गंगा पुल तक माँ गंगा का निरीक्षण पैदल ही किया गया |
दूसरे चरण में अहिरौली से मझरिया, केशोपुर, उमरपुर होते हुवे नैनीजोर महुआर तक का सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर जल मंत्री भारत सरकार, साध्वी उमा भारती को भेजी गई ।
इस टीम में जल मंत्रालय के प्रतिनिधि अच्युत पाठक, गंगा विचार मंच सह छात्रनेता छात्रशक्ति सौरभ तिवारी, पप्पू राय, सुरेश मिश्रा"पिंकु", मनीष सिंह, मुरारी मिश्रा, सुधीर पांडेय, जितेश कुमार, संजीत उपाध्याय शामिल रहे ।
Post a Comment