Buxar Top News: सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया लोजपा सुप्रीमो का जन्मदिन ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को स्टेशन रोड स्थित लोक जनशक्ति
पार्टी के जिला कार्यालय में केन्द्रीय खाद्य आपुर्ति मंत्री रामबिलास पासवान के
जन्मदिवस पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सद्भावना दिवस के
रूप में मनाया गया।
जन्मदिवस के मौके पर नगर के शांति नगर
स्थित दलित बस्ती के दलित, गरीब व पिछड़े वर्ग के बच्चों के बीच कौपी, पेन व पेंसिल का
वितरण किया गया। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के सभी 11 प्रखण्डों एवं 142 पंचायतों में
प्रखण्ड एवं पंचायत अध्यक्षों की देख रेख में सद्भावना दिवस मनाया गया। इस दौरान
पार्टी कार्यालय को बैनर, पोस्टर, बैलून एवं फुल माला से सजाया गया था। इस दौरान पार्टी के सभी जिला
स्तर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में केक काटा गया। मौके पर पार्टी प्रवक्ता
मिथिलेश पाण्डेय, अमर पासवान, वार्ड पार्षद शशि कुमार गुप्ता उर्फ डब्बु जी, अनुप कुमार वर्मा
उर्फ कक्कु, शिवकुमार पासवान,
सुरेन्द्र पासवान, युवा लोजपा अध्यक्ष
ओम जी मिश्रा, अनिल सिंह, जयशंकर राय, प्रमोद मिश्रा,
दिनबंधु राय, फुलपतिया देवी, भरत तिवारी, रवि भूषण, अनिल तिवारी, गौरव मिश्रा, अविनाश, अनिल पासवान, मनोज पासवान समेत
अन्य शामिल रहे।
वहीँ नगर के रेलवे कॉलोनी में युवा
नेता सुप्रभात गुप्ता ने केक काटकर पार्टी के सुप्रीमों का जन्मदिन मनाया | इस दौरान
संध्या में एक भव्य प्रीतीभोज का आयोजन किया जिसमें नगर के तमाम बुद्धिजीवी तथा
समाजसेवी शामिल रहे |
दहीवर पोखरा स्थित बाबा वीर चैहरमल
मंदिर पर भी महंथ मुन्ना जी महाराज के नेतृत्व में जन्मदिवस समारोह पूर्वक मनाया
गया। इस दौरान विशंष पूजा एवं आरती का आयोजन किया गया था पूजा के दौरान 101 किलो घी-शकील से
हवन किया गया और श्री पासवान जी को दीर्घायु होने की कामना की गयी। मौके पर छात्र
नेता सौरभ तिवारी, जंगली पासवान,
रंगीला पासवान, ब्रजेश, धर्मवीर, विपिन, मनोज, रूपकला पासवान समेत
अन्य मौजूद रहे। Politics
Post a Comment