Buxar Top News: पुलिस के सामने आयी तीन साल पूर्व अपहृत युवती, बताया यह सच ...
बक्सर: वर्ष 2014 में दर्ज एक अपहरण के मामले का गुरुवार को उद्भेदन हो गया.
युवती स्वयं पुलिस के समक्ष उपस्थित हो गयी तथा उसने मामले का सारा सच पुलिस के
सामने रखा.
इस बाबत मुफ्फसिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में
स्थानीय थानान्तर्गत महुआरी गाँव से फरार हु
ई एक युवती शादी की नीयत से फ़रार हो गयी थी बाद में उसने अपने प्रेमी से शादी भी कर ली थी. गुरुवार को उक्त युवती स्वयं पुलिस के समक्ष उपस्थित हो गयी. उसने बताया कि उसने शादी कर ली है. हालांकि, परिजनों ने लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस उस युवती की तलाश कर रही थी. तभी गुरुवार को वह स्वयं पुलिस के समक्ष उपस्थित हो गयी. उन्होंने बताया कि उक्त युवती को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जिसके बाद यह न्यायालय से प्राप्त आदेश का अनुपालन किया जायेगा.
Post a Comment