Buxar Top News: सीआईएसएफ के जवान की ट्रेनिंग की दौरान पानी में डूबने से हुई मौत ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले
के निवासी सीआईएसएस के जवान की ट्रेनिंग की दौरान हुई मौत की खबर से कमरपुर गाँव
में हाहाकार मच गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमरपुर पंचायत के
निवासी अशोक कुमार राय का पुत्र रोशन राय(26 वर्ष) ने करीब चार साल पहले सीआईएसएस
ज्वाइन की थी | उनकी पोस्टिंग फरक्का में हुई थी | इसी दौरान वार्षिक वाटर ट्रेंनिंग के दौरान पानी
में डूबने से उनकी मौत हो गयी |
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाटर
ट्रेनिंग के लिए कुल सोलह जवानों में इनका भी चयन किया गया | इसी दौरान दिन में
करीब बारह बजे पूरी तैयारी के साथ सभी जवान पानी में उतरे |
बाद में बाकि पंद्रह जवान तो बहार आ गए मगर रोशन पानी में ही रह गया | आनन- फ़ानन
में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में रोशन की तलाश की गयी | तथा उन्हें अस्पताल ले जाया
गया | अस्पताल में इलाज के दौरान जवान की शाम छ; बजे मौत हो गयी | बाद में घटना की सूचना घरवालों को दी गयी जिसके
बाद रोशन के पिता शव को लाने फरक्का निकल चुके हैं | वहीँ रोशन की मौत के बाद घर
में कोहराम मच गया तथा परिजनों के कराऊँ क्रंदन से गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया
| दो भाइयो में छोटा रोशन के बड़े भाई धीरज राय व उनके पिता गाँव में खेती करते हैं
|
सीआईएसएफ के नार्थ इस्ट सेक्टर के इंस्पेक्टर जेनरल ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की वजह से मौत हो गयी है |
Post a Comment