Header Ads

Buxar Top News: सदर अस्पताल में नहीं हो पायेगा मुफ्त डायलिसिस, बगैर यूनिफ़ॉर्म अस्पताल जाने वाले कर्मियों की खैर नहीं ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला रोगी कल्याण समिति की एक बैठक सदर अस्पताल बक्सर में आयोजित की गयी | बैठक की अध्यक्षता समिति के पदेन सदस्य सिविल सर्जन बृज किशोर सिंह ने की | इस दौरान समिति के सदस्य डॉ.श्रवण कुमार तिवारी, डॉ.आशुतोष कुमार सिंह, डॉ.मनोज यादव, डॉ.बी.एन.गुप्ता मौजूद रहे |
आज की बैठक में कई महत्वपूर्व बिन्दुओं पर चर्चा की गयी | आम सहमति से फैसला लिया गया कि सदर अस्पताल में अब डायलिसिस  मुफ्त नहीं रहेगा | रोगियों को इनके लिए भुगतान करना पड़ेगा | ऐसा डायलिसिस सेंटर को हो रहे घाटे के मद्देनज़र किया गया है | वहीँ दवाओं का आभाव झेल रहे सदर अस्पताल समेत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शीघ्र ही दवाएं प्रदान की जाएँगी |

वहीँ हड़तालरत चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को शीघ्र ही वेतन प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया | साथ ही अस्पताल में अन्य सुविधाओं को भी बढ़ाने पर जोर दिया गया जिसमें लिफ्ट कि सुविधा भी शामिल हैं | वहीँ एक महत्वपूर्ण निर्णय यह भी लिया गया कि सभी कर्मी पूरी यूनिफ़ॉर्म में रहेंगे अगर ऐसा नहीं होता है तो उनका वेतन बंद कर दिया जायेगा तथा उनपर आवश्यक कारवाई की जाएगी |





No comments