Buxar Top News: सुरक्षा प्रहरी के पुत्र ने लगाई सुरक्षा में सेंध, युवती को लेकर हुआ फ़रार, बेटे को बचाने के लिए पिता ने चली यह चाल ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना के एक गाँव में प्रेम प्रसंग में
एक युवक द्वारा एक गाँव की ही एक युवती को लेकर फ़रार हो जाने का मामला प्रकाश में
आया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक गाँव के ही एक चौकीदार का पुत्र है |
हालांकि, घटना को लेकर किसी तरह की कोई प्राथमिकी अब तक दर्ज नहीं हुई है परन्तु
थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है तथा उन्होंने गाँव
में जाकर जांच भी की है | संभव है कि बुधवार तक मामले में प्राथमिकी दर्ज हो जाए |
वहीँ चौकीदार ने केस को नया मोड़ देते हुए अपने ही पुत्र पर नशे की
हालत में घर से गहना वगैरह लेकर भागने का आरोप लगाते हुए औद्योगिक थाने में
प्राथमिकी दर्ज कराई है |
दूसरी तरफ जानकारी मिली है कि घटना को लेकर गाँव के दो पक्षों में
तनाव व्याप्त है |
Post a Comment