BuxarTopNews: युवाओं को तरजीह नहीं देता जिला प्रशासन : राजाराम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज
सोमवार को जिला प्रशासन बक्सर द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर विधि व्यवस्था को
लेकर बैठक की गयी | जिसमे जिला प्रशासन के
आला अधिकारी मौजूद थे | बैठक में समाजसेवियों को नही बुलाने के कारण राजद के युवा
नेता राजाराम यादव का गुस्सा फुट पड़ा और जम कर बवाल काटा | जिसे काफी मान मनौवल के
बाद शांत कराया गया | राजद नेता राजाराम यादव का आरोप था कि जिला प्रशासन युवाओं
को तरजीह नहीं दे रहा है और अपने चहेतों को ही बैठक में बुलाया जाता है जोकि उचित
नही है | इसके पूर्व में हुए बैठकों में बुलाया जाता था लेकिन कुछ समय से और आज के
बैठक में नहीं बुलाया गया और न ही इसकी सुचना दी गयी | इसके साथ ही राजाराम यादव
ने चेतावनी दी कि जिला प्रशासन यदि अपना रवैया नहीं सुधारता है तो चरणबद्ध आन्दोलन
किया जायेगा |
Post a Comment