Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: सांसद का विरोध करने पर मिली जान से मारने की धमकी, सांसद ने भी कहा- नहीं करता कीड़े-मकोड़ों की परवाह ! गिट्टू तिवारी ने दर्ज कराया एफ़आईआर..


- अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज.
- सांसद को भी चेतावनी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  शनिवार की शाम को केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद अश्विनी चौबे के बक्सर आगमन पर आंदोलन के बैनर तले युवाओं ने उनका विरोध जताया था, कार्यक्रम समाप्ति के कुछ देर बाद कार्यकर्ता गिट्टू तिवारी को एक फोन आया और बोला गया कि सांसद का विरोध करना बंद कर दो अन्यथा जान से मार दिया जाएगा. 

साथ ही युवाओं के प्रदर्शन करने पर बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने विरोध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कह दिया कि "मैं कीड़े मकोड़ों की परवाह नहीं करता हूं." 

इन दोनों बातों से आहत युवा नेता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कैमरे के सामने सांसद पर तीखा प्रहार किया. युवा नेता ने कहा कि लोकतंत्र में हम किसी भी प्रतिनिधि का विरोध कर सकते हैं. इसकी आजादी हमें है.  सांसद द्वारा कीड़े मकोड़े कह कर हमें संबोधित करना बेहद अशोभनीय है.  बक्सर की जनता समय आने पर इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
 दूसरी तरफ फोन पर धमकी आने के बाद गिट्टू तिवारी ने नगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
 सांसद का विवादस्पद बयान तथा युवा नेता का जवाब देखें वीडियो














1 comment: