Buxar Top News: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया सोहनी पट्टी, पूर्व वार्ड पार्षद पर हुआ जानलेवा हमला, शेरु गैंग का बताया जा रहा हमलावर..
--अवैध मछली पालन का विरोध करने के कारण हुई वारदात.
--चंदन-शेरु गैंग का बताया जा रहा है एक अपराधी.
--एएसपी ने कहा नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी मोहल्ले स्थित विश्व प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर में दो पक्षों के आपसी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने गोलियों की बौछार कर दी, जिससे घटनास्थल पर मौजूद पूर्व वार्ड पार्षद चक्रवर्ती चौधरी तथा उनका भतीजा मंटू बाल-बाल बचे. मामले में चक्रवर्ती चौधरी ने बताया कि गौरी शंकर मंदिर परिसर स्थित पोखर में पूर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव तथा कुछ अन्य लोगों द्वारा मछली पालन के बहाने पोखरे पर अवैध रूप से कब्जा करने की योजना है. उन्होंने इसका अवैध कार्य का विरोध किया था जिसके परिणामस्वरुप पाँच-छह की संख्या में नामजद आरोपी गौरी शंकर मंदिर में पहुंच गए तथा उन से विवाद करने लगे. तभी उनमें से एक आरोपी छोटू मिश्रा ने उन पर गोलियां चला दी, हालाँकि, हमले में वे बाल बाल बचे तथा किसी तरह गिरते पड़ते जान बचा कर भागे. घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग इधर उधर भागने लगे. बाद में उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर एएसपी शैशव यादव दल बल सहित पहुंच गए तथा स्थिति को नियंत्रण में लिया.
चौधरी ने बताया कि राजेश यादव जहां अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है वही छोटू मिश्रा अपराधी चंदन शेरू गैंग से संबंध रखता है.
देखें पीड़ित का बयान (वीडियो):
एएसपी शैशव यादव ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तथा किसी भी सूरत में आरोपी नहीं बक्शे जाएंगे.
Post a Comment