Header Ads

Buxar Top News: चार दिन बैंक रहेंगे बंद, आज ही निपटा लें काम ..

त्योहारों को लेकर सभी बैंक 29 सितंबर से 2 अक्तूबर तक बंद रहेंगे. इसके पहले बैंक से संबंधित ग्राहक अपने कार्य कर लें. हालाँकि इस दौरान एटीएम और ग्राहक सेवा केंद्र खुले रहेंगे.


- एटीएम और ग्राहक सेवा केंद्र के सहारे कटेंगे त्योहार .
- 3 अक्टूबर को पुनः खुलेंगे बैंक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बैंक 29 सितंबर से 2 अक्तूबर तक बंद रहेंगे.इसके पहले बैंक से संबंधित ग्राहक अपने कार्य कर लें. एटीएम और ग्राहक सेवा केंद्र के सहारे त्योहार कटेंगे. बैंक बंद रहने के बाद भी ग्राहकों को पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी.इसके लिए बैंक के एटीएम में रुपये पर्याप्त मात्रा में रहेंगे.हालांकि चार दिन बंद रहने के कारण एटीएम सेवाएं भी प्रभावित हो सकती है. बैंक बंद रहने से व्यवसाय भी प्रभावित हो सकता है. जिले में 94 विभिन्न बैंकों के एटीएम हैं. जबकि 141 बैंकों की शाखाएं हैं. रविवार को छोड़कर ग्राहक सेवा केंद्र 29, 30 सितंबर और 2 अक्तूबर को खुला रहेगा.जहां लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार पैसे की निकासी और जमा कर सकते हैं.

एटीएम को कैश फुल करने का दिया गया निर्देश
अग्रणी बैंक के एलडीएम ने सभी बैंकर्सों को अपने-अपने एटीएम में कैश फुल करने का निर्देश दिया है.उन्होंने कहा कि ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि सभी एटीएम में कैश की पूरी उपलब्धता रहेगी.इसके साथ ही जमा करने वाले एजेंसी को भी आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है.

ग्राहक सेवा केंद्र करेंगे काम 
बैंक बंद रहने के बावजूद भी रविवार को छोड़कर ग्राहक सेवा केंद्र काम करते रहेंगे. जिले में ग्राहक सेवा केंद्र की भी अच्छी संख्या है.जहां ग्राहक अपने पैसे की निकासी और जमा कर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एटीएम काम नहीं करें वहां ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर पैसे की निकासी की जा सकती है.














No comments