Header Ads

Buxar Top News: चार अक्टूबर से शुरू हो रहा है विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान, जारी हुआ टोल फ्री नंबर, युवा तथा महिला नागरिकों से मतदाता बनने की जिलाधिकारी की अपील ..


  • 31 अक्टूबर तक प्राप्त की जाएगी योग्य मतदाताओं से दावा एवं आपतियां.
  • होंगे सभी प्रकार के सुधार,ऑनलाइन तथा ऑफलाइन जमा होंगे आवेदन.
  • 18 से 21 आयुवर्ग के युवा तथा महिला मतदाताओं को जोड़ना होगा पहली प्राथमिकता.
  • जारी किया गया है टोल फ्री नंबर दी जा सकती है जानकारी शिकायत या सुझाव.
  • मतदान के दौरान वीवीपैट का होगा इस्तेमाल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में युवा तथा महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं हो पा रही है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला के सभी चरों विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जायेगा. यह जानकारी जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने गुरुवार को आयोजित मासिक प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक योग्य मतदाताओं से दावा एवं आपतियां प्राप्त की जायेगी. इसमें 10 दिसम्बर 18 को जिस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष अथवा ज्यादा हो रही है उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2018 तक कर देना है. निर्वाचक सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 01 जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक 18 से 21 वर्ष के मतदाताओं को जोड़ा जाना था लेकिन 9 हज़ार मतदाताओं को ही जोड़ा जा सका जो कि जनसंख्या सूची के अनुसार आधी है. वहीँ महिला मतदाताओं की संख्या भी प्रति एक हज़ार पुरुष पर 872 है जबकि जनसंख्या के दृष्टिकोण से लिंगानुपात एक हज़ार पर 922 है. दूसरी तरफ ब्रम्हपुर में मतदाता सूची में और भी कम संख्या यानी एक हज़ार पर 855 है. ऐसे में उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें. आवेदन ऑनलाइन(NVSP, Mobile app) तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्राप्त किया जायेगा. इस दौरान दिव्यांग मतदाता, प्रवासी भारतीय मतदाता, थर्ड जेंडर मतदाताओं को जोड़ने की मुहीम चलाई जायेगी, साथ ही साथ मृत निर्वाचकों का नाम हटाना, नकली मतदाताओं का नाम हटाया जाना, नाम, पता तथा रिश्ता का सुधार, एवं मतदाता कार्ड को बदलवाने जैसे काम किए जायेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे मतदाताओं का नाम जो मतदाता नहीं हैं उनका नाम विलोपित कराने के लिए भी सूचना अवश्य दें.


उन्होंने बताया कि अगली बार होने वाले लोक सभा और विधान सभा चुनावों में जिले की सभी चारों विधान सभा क्षेत्रों में इवीएम के साथ वीवी पैट का इस्तेमाल होगा। चुनाव में पारदर्शिता के मद्देनजर निर्वाचन आयोग यह कदम उठाने जा रहा है। वहीँ मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया जा रहा है तथा वहाँ जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा.

विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन शाखा में कंट्रोल रूम स्थापित हैं जिसका टोल फ्री नंबर 18003456315 है. इस नंबर पर फोन करके कोइ भी जानकारी शिकायत या सुझाव दिया जा सकता है.















No comments