Header Ads

Buxar Top News: केसठ पैक्स उप चुनाव: कड़ी धूप भी नहीं कर पा रही मतदाताओं के उत्साह को फीका ..


  •  जिले के केसठ़ प्रखंड के एकमात्र केसठ पैक्स अध्यक्ष व दस कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए मतदान शुरू.

  • केसठ़ पंचायत का पैक्स उप चुनाव आज, 3198 मतदाता करेंगे मतदान.
  •  नवंबर 2014 मे हुआ था चुनाव, 7 सदस्य इस्तीफा देने के बाद हो रहा है उप चुनाव. 
  •  प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम, चल रहा है शान्तिपूर्ण मतदान .

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पैक्स उप चुनाव में एक अध्यक्ष पद के लिए दस एवं कार्यकारिणी  के दस सदस्य पदों के लिए 34 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है जो की दोपहर तीन बजे तक चलेगा। वहीं, मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लगायी गयी है। सभी बूथों पर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात हो गये है, मतदान कार्य में बाधा डालनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा। हर स्थिति से निबटने के लिए पुलिस तैयार है. सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील बनाया गया है।

चुनाव व प्रत्याशी:

पैक्स अध्यक्ष  01  प्रत्याशी 10
कार्यकारिणी सदस्य 10 प्रत्याशी 34
सामान्य  पुरुष 03 प्रत्याशी 12
 महिला 02     प्रत्याशी  04 
अतिपिछड़ा      पुरुष 01    प्रत्याशी  07
 महिला 00    प्रत्याशी  00    
अनुसूचित जाति पुरुष 01     प्रत्याशी 03
महिला 01     प्रत्याशी  02
पिछड़ा  पुरुष  01 प्रत्याशी 04
 महिला 01      प्रत्याशी 02

तैनात हुए कर्मी:

मतदान कर्मी 20
पर्दानशीम कर्मी 05
सेक्टर मजिस्ट्रेट 01
जोनल पदाधिकारी 01
गश्ती दल 02
मतदाता केंद्र 05

पैक्स उपचुनाव के लिए मतगणना का कार्य भी मतदान के कुछ देर बाद ही प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई के गोदाम में कराया जायेगा. पांच टेबुल लगाये गये हैं, मतदान के बाद मतगणना शुरू किया जायेगा. अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के परिणाम की घोषणा भी माइक से की जायेगी. बिना प्रवेशपत्र के मतगणना केंद्र के अंदर जाने अनुमति नहीं रहेगी।
मतदान के दौरान मतदाताओं का उत्साह कम होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है तथा वह कड़ी धूप में भी अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में खड़े दिखाई दे रहे हैं ।

-केसठ से बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सोनू सिंह की रिपोर्ट














No comments