Buxar Top News: केंद्रीय मंत्री के स्वागत में सड़क पर उमड़ पड़ा जनसैलाब, जनता का जताया आभार ..
- - जी०टी० रोड (एन. एच-2) पर लगा जाम.
- - सांसद ने कहा जो हूँ आपकी बदौलत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जैसे ही सड़क मार्ग से वाराणसी से चंदौली होते हुए बिहार के दुर्गावती में पहुंचे सड़क पर जनसैलाभ उमड़ पड़ा. जगह जगह लोगों का हुजूम उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद देने सड़क पर खड़ा था.
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए श्री चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि मैं तो मिट्टी हूँ, मूर्तिकार तो मेरे बक्सर की सम्मानित जनता है जिन्होंने मुझे आशीर्वाद देने का काम किया है। वहाँ से आगे बढ़ने पर उन्होंने बक्सर के अपने गारा चौबे वंश में माँ ,कुलदेवी की पूजा अर्चना की उनके साथ में अपने दोनों पुत्र अर्जित और अविरल एवं बड़ी पुत्रवधु विजेता ने भी पूजा अर्चना की.
दुर्गावती के खजुरा बाजार ,कर्मनाशा नदी के निकट पुल पर हजारों की संख्या में भाजपा सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने श्री चौबे का भव्य स्वागत किया. स्वागत करने वालों में कैमूर जिलाध्यक्ष श्री जीतेन्द्र पांडेय, विधायक श्री अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख रामगढ श्री संजय सिंह, श्री विनीत सिंह, दारा सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, श्री बिनोवा उपाध्याय, बैरिस्टर बिन, सुजीत मुखिया, धीरेंद्र सिंह, ओम शिवा, नीरज चौबे, मुन्ना तिवारी, अभय तिवारी, दिनेश सिंह, बृजमोहन चौबे सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment