Buxar Top News:प्रधानाध्यापक को मिली जान से मारने की धमकी ..
- छात्रवृति नहीं मिलने से नाराज युवक ने दी धमकी.
- थानाध्यक्ष ने बताया, की जा रही है मामले की जाँच.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जान से मारने की धमकी मिली खंड P977969999Oक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भरोसा सिंह के डेरा पर पदस्थापित प्रधान शिक्षक को छात्रवृति राशि नहीं मिलने पर एक युवक ने ने मोबाइल पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी हैै.
मामले में पीड़ित प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षा विभाग एवं स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने मोबाइल पर उक्त युवक द्वारा दी गई धमकी एवं गाली-गलौज का आडियों रिकार्डिंग भी पुलिस के सामने प्रस्तुत किया, हांलाकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज जानकारी नहीं मिली है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उक्त स्कूल में कार्यरत प्रधानाध्यापक जितेन्द्र ठाकुर के मोबाइल पर गांव के एक युवक रविन्द्र यादव ने मोबाइल पर वित्तीय वर्ष 2016-17 की छात्रवृति राशि अपने घर के नामांकित बच्चों को दिलाने के लिए फोन किया. शिक्षक ने जबाब दिया कि मामूली त्रुटि के कारण पैसा नहीं जा रहा था, दो-चार दिन के अंदर छात्रवृति की राशि खाता में चली जाएगी. बावजूद मोबाइल पर गाली-गलौज कर युवक ने स्कूल में घुस के मारने की धमकी दी. मामले में प्रभारी शिक्षक द्वारा थाना एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
डुमराँव थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा शिकायत आवेदन मिला है जिस के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
Post a Comment