Header Ads

Buxar Top News: हरित विश्व का संकल्प: भूतपूर्व मुखिया के श्राद्धकर्म में"आसा" की टीम ने वृक्षारोपण कर दिलाया संकल्प ..


राजपुर प्रखंड के मटकीपुर पंचायत अंतर्गत गोगही ग्राम में भूतपूर्व मुखिया स्व मंगरु सिंह के श्राद्धकर्म के अवसर पर दिन बुधवार को आसा की टीम द्वारा मौके पर वृक्षारोपण कर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। 

- वृक्षारोपण का बताया महत्व.
- राज्य संयोजक विपिन द्वारा चलाया जा रहा अभियान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड के मटकीपुर पंचायत अंतर्गत गोगही ग्राम में भूतपूर्व मुखिया स्व मंगरु सिंह के श्राद्धकर्म के अवसर पर दिन बुधवार को आसा की टीम द्वारा मौके पर वृक्षारोपण कर संकल्प सभा का आयोजन किया गया।  पर्यावरण मित्र बिपिन ने कहा कि एक वृक्ष की तुलना सौ पुत्रों से की गई है, जिससे प्रतीत होता है कि पूर्व सभ्यता में वृक्षों से अत्यधिक प्रेम करते थे। नवीन सभ्यता में भौतिकवादी युग की आंधी में युवा पिढ़ी भटक गई है, जिसे पुनः जागृत करने हेतु संकल्प-सह-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर चंदेश्वर सिंह, स्व महंथ सिंह स्मृति किसान हित समूह,धनसोइ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह,  सुदेश्वर प्रसाद, मनोज सिंह, शिक्षक इंद्रजीत वर्मा, धनजी सिंह, राजीव रंजन वर्मा, बाबूलाल सिंह, योगेंद्र पांडेय, अमरेंद्र सिंह, अनुराग कुमार, सहज,सिंजेंटा प्रतिनिधि ललन सिंह, साहेब सिंह, चंदन कुमार सिंह, रामकुमार सिंह,लालजी सिंह, बृजबिहारी सिंह, संजय कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।














No comments