Buxar Top News: सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सड़क पर उतरेंगे आम आदमी..
आदमी पार्टी की बक्सर यूनिट की तरफ से कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया.
- गलत नीतियों का होगा विरोध, 5 को होगी बैठक.
- आठ नवंबर को होगा जिला इकाई का पुनर्गठन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को आम आदमी पार्टी की बक्सर यूनिट की तरफ से कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता सुमन समाजसेवी ने की. आज के इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की GST की गलत नीतियों, व्यवसायी और इससे प्रभावित लोगों के उपर चर्चा हुई. इस दौरान बोलते हुए अधिवक्ता एस के सिंह ने GST से हो रही परेशानियों के मद्देनजर एक विरोध प्रदर्शन की बात कही जिस पर सभी कार्यकर्ताओं की सहमति भी हुई और पांच नवंम्बर को GSTकी गलत नीतियों के विरोध में धरना का आयोजन किया जाऐगा. रजनीश कुमार और युवा नेता संजीव उपाध्याय ने जिला कमेटी बनाने की पेशकश की. सभी कार्यकर्ताओं की मंजूरी के बाद इस बात का निर्णय लिया गया कि 8 नवंम्बर के बैठक में जिला कमेटी की घोषणा की जाएगी. वक्ताओ ने बक्सर विधानसभा के चौसा प्रखंड से अपने आगामी कार्यक्रम की शुरुआत करने की घोषणा की जहां चौसा प्रखंड युवा मोर्चा के राजीव कुमार को जिम्मेदारी देते हुए सूचना दी. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिसमे राहुल राज रविशंकर ठाकुर, लाला मिश्रा, प्रमोद जी, अनिल उपाध्याय,अरूण श्रीवास्तव,दीनदयाल,विष्णु, नन्हक मिश्रा, रोहीत मिश्रा, राजीव कुमार, शुभम उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह, रवि कुमार सिंह, गणेश चौबे, रविशंकर भारद्वाज, दारा सिंह उपस्थिति रहे.
Post a Comment