Buxar Top News: जिला पदाधिकारी समेत सभी ने ली एकता की शपथ ..
जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की देख-रेख में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई.
- वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम .
- अधिकारियों व कर्मियों ने एक साथ ली शपथ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की देख-रेख में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. इस मौके पर डीएम ने कहा कि देश अनेकता में एकता का है. इसका श्रेय पटेल जी को मिलता है। देश की स्वतंत्रता के बाद पटेल जी के भौगोलिक दृष्टिकोण से सभी छोटे-छोटे समाज को जोड़ने का अथक प्रयास किये गए थे और हमारा देश एक बड़ा राष्ट्र के रूप में उभरा.
उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरे राज्य में रहते हैं वहां आपस में एकता बना लेते हैं. भारत के लोग जो दूसरे राष्ट्र में रह रहे है, आपस में एकता बना कर रखते है. एकता अपने आप बन जाती है. आज मीडिया के तकनीकी विकास के कारण गांव के छोटे-छोटे घटनाओं से भी हम सभी अवगत हो रहे है. उन्होंने इस मौके पर कहा कि कुछ अफवाहें भी फैलायी जा रही हैं जिस पर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
डीएम ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. इस दिवस पर अन्य कर्मचारियों के साथ पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रीय एकेता के उद्गार व्यक्त किए.





Post a Comment