Buxar Top News: गैंगरेप का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, महीनों से था फ़रार, दुष्कर्म के बाद मार दी थी गोली ..
गैंग रेप के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
- युवती का किया गैंग रेप फिर मारी थी गोली.
- ऑनर किलिंग की थी कोशिश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लगभग ढाई माह पूर्व हुए गैंगरेप मामले के आखिरी आरोपी को डुमराव पुलिस ने डुमराँव अनुमंडल कार्यालय के समीप से गिरफ्तार कर लिया इस बाबत थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पिछले 12 अगस्त की रात डुमराँव सेे सुनीता (काल्पनिक नाम) को उसके ही फूफा संजय पासवान ने हत्या की नीयत से स्कार्पियो गाड़ी में६ बैठा कर दियारा इलाके में ले जाकर पहले तो गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया तत्पश्चात युवती को गोली मार दी और मरा हुआ समझकर फेंक दिया. हालांकि, युवती के हाथ में गोली लगी थी और वह बच गई थी. सुबह में जब मल्लाहों ने उसे देखा तो उत्तर प्रदेश के बलिया ले जाकर उसका इलाज कराया जहां उसके बयान के आधार पर फूफा संजय पासवान, मां सरस्वती देवी पिता वीरेंद्र पासवान एवं फूफा के परिचित देव मुनि राम, विजय यादव उर्फ बिलारी यादव तथा एक अन्य नामजद को अभियुक्त बनाया गया था. पीड़ित युवती ने बताया था की फूफा संजय पासवान, देव मुनी राम विजय यादव यादव तथा एक अन्य ने ने पहले तो उसका गैंगरेप किया फिर उसे गोली मार कर मरा हुआ समझ फेंक दिया था. युवती ने बताया था कि वह किसी अन्य युवक से प्रेम करती थी जो की उसके परिजनों को नागवार गुजर रहा था इसी बात को लेकर उसके माता पिता ने फूफा संजय पासवान से उसे ठिकाने लगाने की बात कही थी. लेकिन हत्या के प्रयास से पूर्व नामजद आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया.मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए युवती के माता-पिता, फूफा तथा उनके दो अन्य परिचितों को भी गिरफ्तार कर लिया हालांकि मामले में 6 नामजद आरोपियों में से एक विजय उर्फ बिलाड़ी यादव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, जिसे पुलिस ने डुमराव से धर दबोचा.
थानाध्यक्ष ने बताया कि विजय की गिरफ्तारी के बाद मामले का अनुसंधान लगभग पूरा हो चुका है अब चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी की जाएगी.






Post a Comment