Buxar Top News: नगर में चोरों का बढ़ा मनोबल, रात में नहीं अब दिन के उजाले में करते हैं चोरी, अभिकर्ता के बैग से निकाल लिए हजारों रुपए ...
नगर थाना क्षेत्र में एलआईसी अभिकर्ता के बैग से हजारों रुपए चोरी का मामला प्रकाश में आया है.
- सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई वारदात.
- पूर्व में भी इसी तरह की घटना को दिया गया था अंजाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: :नगर थाना क्षेत्र के पिपरपाती रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में एक अभिकर्ता के बैग से 45 हजार रुपए चुरा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
इस मामले में मामले में ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने अभिकर्ता प्रेम कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को उन्होंने बक्सर स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से 45000 रुपयों की निकासी की थी, जिसके बाद वे एल आई सी की बक्सर शाखा में उन पैसों को जमा कराने के लिए आए हुए थे. तभी कुछ अज्ञात चोरों ने उनके बैग से 45 हजार रुपए की निकाल लिए. हालांकि, यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई, जिसके आधार पर उन्होंने चार अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए आवेदन नगर थाने में दिया है.
बताते चलें कि चोरी की इस तरह की घटना का यह तीसरा मामला नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड में घटित हुआ है. इसके पूर्व मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में भी चोरों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था जहां एक रिटायर्ड शिक्षक के बैग से रुपयो की चोरी कर ली गई थी. वहीं नगर के चर्चित किराना दुकान में भी दिन-दहाड़े एक चोर ने मोबाइल फ़ोन की चोरी कर ली थी. ये सभी वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं. लेकिन चोर अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं.
मामले में नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी हुई है तथा मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आवश्यक कारवाई की जाएगी.
बहरहाल, इस मामले के प्रकाश में आने के बाद एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि नगर थाना क्षेत्र में चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. पुलिस प्रशासन का भय भी उनके जेहन में नहीं है. ऐसे में लोगों को स्वयं ही सतर्क रहने की आवश्यकता है.







Post a Comment