Header Ads

Buxar Top News: करीबी निकला मासूमों का हत्यारा गुनाह पर पर्दा डालने के लिए कर दी हत्या लाश को कुएं में फेंका ..

राजपुर थाना क्षेत्र के गांव में मासूमों की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.

- पड़ोस का रहने वाला है आरोपी, चाचा कह कर बुलाते थे बच्चे.
- हत्या के पूर्व बच्चों के साथ किया था अप्राकृतिक यौनाचार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में विगत 18 अक्टूबर को हुई दो मासूमों की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को धर दबोचा है. पकड़ा गया आरोपी उसी गांव का रहने वाला ऋषि पाल बताया जा रहा है . 

इस बाबत आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दिनांक 18 अक्टूबर को खीरी गांव में दो मासूम बच्चों की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक देने के मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक ऋषि पाल को गिरफ्तार किया है. वह घटना का शिकार हुए  मासूमों के घर के पास ही  रहा करता था तथा दोनों मासूम बच्चे उसे चाचा कह कर बुलाते थे. उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि उसने मासूमों की हत्या के पूर्व उनके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया, जिसके चलते हुए घायल हो गए बाद में फंसने के डर से उसने सर्वप्रथम उन मासूमों के गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसने रात को ही एक एक कर उन दोनों मासूमों की लाश को कुएं में फेंक दिया. बाद में जब पुलिस मामले की जांच  करने पहुंची तो उसने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से स्वयं भी सुराग तलाशने का नाटक करते हुए एक हस्तलिखित नोट बना कर फेंक दिया जिसमें लिखा हुआ था कि बच्चों का अपहरण फिरौती के लिए किया गया है. इस प्रकार उसने मामले को नया मोड़ देने की कोशिश की लेकिन उस नोट में लिखी गई लेखन शैली से यह स्पष्ट हो रहा था कि वह नोट किसी कम पढ़े लिखे व्यक्ति द्वारा बनाया गया है, तभी पुलिस ने सोमवार को शक के आधार पर गांव के रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया जिसमें से पूछताछ के दौरान ऋषि पाल ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि पहले उसने उन मासूमों को बिस्किट का लालच देकर घर में बुलाया जिसके बाद उनसे अप्राकृतिक यौनाचार करने के बाद उनकी हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अप्राकृतिक यौनाचार की बात सामने आई है, वहीं बरामद हैंड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. दूसरी तरफ  इस घटना ने लोगों का भरोसा रिश्तो पर से उठा दिया है.
 














No comments