Buxar Top News:बड़ी खबर: निगरानी के हत्थे चढ़े स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ..
सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सदाशिव पांडेय को निगरानी की टीम ने 10 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
- 10 हज़ार रुपए घूस ले रहे थे.
- आशकर्मी को पुनः बहाल करने के लिए मांगी थी रकम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सदाशिव पांडेय को निगरानी की टीम ने 10 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटका राजपुर की रहने वाली आशा कर्मी रंजना देवी को निलंबित कर दिया गया था, जिसे पुनः बहाल करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सदाशिव पांडेय ने दस हज़ार रुपए घूस की मांग की थी. मामले में आशा कर्मी के देवर संतोष कुमार ने निगरानी को सूचना दी थी. जिसके बाद पहुंची निगरानी की टीम ने रंगेहाथ 10 हज़ार रुपए घूस लेते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.
पटना से निगरानी टीम में डीएसपी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विनोद पांडे समेत अन्य सदस्य शामिल है.






Post a Comment