Buxar Top News: अजब-गजब ! ढाई साल पूर्व ही हुए थे शिक्षण सेवा से निष्कासित, अवैध रूप से दे रहे थे सेवाएं, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने लिया एक्शन ..
जिले के ब्रम्हपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में लगभग ढाई वर्ष पूर्व बर्खास्त 22 शिक्षक सेवा मुक्त किए जाने के बावजूद विद्यालयों में अपनी सेवाएँ दे रहे थे.

- अप्रैल 2015 में ही कर दिए गए थे सेवा से बर्खास्त.
- उपस्थिति पंजी में अभी भी बना रहे हैं हाज़िरी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के ब्रम्हपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में लगभग ढाई वर्ष पूर्व बर्खास्त 22 शिक्षक सेवा मुक्त किए जाने के बावजूद विद्यालयों में अपनी सेवाएँ दे रहे थे.
विद्यालय की उपस्थिति पंजी में वे नियमित रूप से हाजिरी भी बना रहे थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर उन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे किसी भी सूरत में उपस्थिति पंजी में अपनी हाज़िरी नहीं बनाएं.
उन्होंने बताया कि प्रखंड के टीईटी से नियुक्त 22 शिक्षकों की सेवा प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के आलोक में समाप्त कर दी गई है. जिसमें 2015 में प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ब्रह्मपुर द्वारा 15.04.2015 के बाद नियुक्त सभी 22 शिक्षकों का नियोजन पत्र रद्द कर दिया गया.
Post a Comment