Header Ads

Buxar Top News: क़ानून ताक पर ! प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को सर मुंडवा कर गधे पर घुमाया, की गयी पिटाई ..


जिले के इटाढ़ी थानान्तर्गत ठोड़ी पांडेयपुर गांव के एक युवक को प्यार करना महंगा पड़ गया. उसे सर मुंडवा गधे पर बिठा घुमाया.

  • प्रेमिका से मिलने गया था युवक.
  • किया गया अमानवीय व्यवहार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के ठोड़ी पाण्डेयपुर गाँव के रहने वाले एक युवक को प्यार करना महंगा पड़ गया. उसी प्यार की ऐसी परीक्षा देनी पड़ी जोउसे जीवन भर याद रहेगी.

बताया जा रहा है कि युवक युवक बक्सर के ठोड़ी पांडेयपुर गांव का रहने वाला है. जिसे इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव की एक लड़की से प्रेम हो गया था. लड़की से मिलने वह उसकी गाँव में आया था. इस दौरान वह फोन पर उस लड़की से बात कर रहा था, इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. तथा युवक का सिर मुड़वा कर उसे जूते की माला पहना गदहे पर पूरे गाँव में घुमाया गया. इस दौरान उसकी लात-घूसों से पिटाई भी की जाती रही. यही नहीं युवक से थूक कर चाटने जैसा अमानवीय कृत्य भी करना पड़ा.

इस बाबत थानाध्यक्ष से बात करने का प्रयास किया गया मगर बात नहीं हो पायी.














No comments