Buxar Top News: मिलावटी मिठाईयां बनाने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कारवाई - एसडीएम ।
सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने अनुमंडल अंतर्गत सभी एमओ के साथ बैठक की और उन्हें दुकान व मिठाई निर्माण स्थल के जांच का निर्देश दिया.
- मिठाई निर्माण में हो रही है जम कर मिलावट.
- जाँच के लिए हुआ टीम का गठन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: त्योहारी सीजन में मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में मिलावटी मिठाइयां बेचने वाले दुकानदारों की भी संख्या बढ़ जाती है जिले में कई जगह पर ऐसी शिकायत सुनने को मिल रही है. शिकायतों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाई है. मामले को लेकर सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने अनुमंडल अंतर्गत सभी एमओ के साथ बैठक की और उन्हें दुकान व मिठाई निर्माण स्थल के जांच का निर्देश दिया.
बैठक में सभी एमओ को कहा गया कि वे मिठाई दुकानों व मिठाई बनाए जाने वाले स्थल का निरीक्षण करें और देखें कि वहां क्या-क्या मिलावट की जा रही है. अगर कहीं किसी मिठाई आदि में मिलावट का शक हो तो उसका सैंपल एकत्र कर लें और उसको फूड इंस्पेक्टर के यहां जांच के लिए भेज दे एसडीओ ने बताया कि पूरे प्रमंडल में एक ही फूड इंस्पेक्टर के होने के कारण यह व्यवस्था की गई है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि एमओ को मिठाई बनाए जाने वाले स्थलों की स्वच्छता पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है. यही नहीं, वहां किस प्रकार के गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा है उसकी रिपोर्ट करने के लिए भी कहा गया है. एसडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में अनियमितता मिलने पर संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि मिठाइयों व अन्य खाद्य सामग्रियों में मिलावट की जा रही है. लेकिन जिला प्रशासन किसी भी सूरत में ऐसे मिलावटी दुकानदारों को नहीं बख्शने वाला और जो भी इस तरह के कार्य करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Post a Comment