Buxar Top News: विशाल तिवारी बने बसपा के जिला प्रभारी, कहा- युवाओं को सम्मान तथा वंचितों को दिलाएंगे उनका हक़ ..
बक्सर के जिला प्रभारी के रूप में विशाल तिवारी के नाम की घोषणा की गयी है.
- राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर रहे हैं विशाल.
- युवा एवं वंचित को उनका हक़ दिलाना है प्राथमिकता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बहुजन समाज पार्टी के कार्यक्रम बहन जी के सम्मान में किला के मैदान में के दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भरत प्रसाद बीन ने बक्सर के जिला प्रभारी के रूप में विशाल तिवारी के नाम की. घोषणा की इस दौरान बिहार प्रभारी सुमरत सिंह एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सरोज राजभर मौजूद रहे.
इस आशय की जानकारी देते हुए युवा नेता विशाल तिवारी ने कहा की युवाओं तथा गरीबीन को हर कोई सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करता रहा है. लेकिन कोई भी युवाओं तथा गरीबों को वोट बैंक से अधिक नहीं आंकता है. ऐसे में वह युवाओं तथा वंचित जनता को उसका अधिकार दिलाने के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे.
उन्होंने कहा कि बहन मायावती ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसका बखूबी निर्वहन करेंगे. उन्होंने बक्सर की जनता से अपील की कि वह ऐसे नेता को अपने जन प्रतिनिधि के रूप में चुने जो उनकी आवाज संसद तक पहुंचा सके. विशाल ने कहा कि उनका एजेंडा जहां वंचितों को उनका अधिकार दिलाना होगा वहीं युवाओं के लिए युवा आयोग जैसे मुद्दों के लिए भी वह अभियान चलाएंगे. विशाल की इस नई राजनीतिक पारी की शुरुआत पर युवा नेता कमलेश सिंह, विकास तिवारी, राजेश यादव इंद्रकांत तिवारी, विनोद कुमार यादव, प्रमोद यादव बंटी यादव , सोनू केशरी, रोहित राय, श्याम पाठक, अमित यादव, राजदीप कुशवाहा, राजू यादव, सोनू, राजू, राजन राय, प्रमोद यादव, राजू राज विशाल पांडे समेत कई बुद्धिजीवियों ने प्रसन्नता जाहिर की उन्होंने उम्मीद जताई कि इस युवा नेतृत्व में बक्सर की जनता तथा बहुजन समाज पार्टी विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.
Post a Comment