Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: राज्यपाल के आगमन का दुकानदारों ने किया विरोध. बोले विधायक, धार्मिक भावना को पहुंचेगी ठेस, गरीबों की रोजी-रोटी पर होगी आफ़त..


देव दीपावली के अवसर पर बक्सर में राज्यपाल के आगमन के विरोध में भी स्वर उठने लगे है.

- देव दीपावली के अवसर पर राज्यपाल का हो रहा है आगमन.
- बोले विधायक गरीब दुकानदारों के लिए होगी मुश्किल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा है कि आगामी 4 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर महामहीम राज्यपाल के बक्सर आगमन से धार्मिक भावना को ठेस पहुंचेगी. दरअसल, उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि, चार नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ती है. इस दौरान गंगा के किनारे घाटों के समीप अपनी दुकान लगा कर अपनी रोजी रोटी की व्यवस्था करने वाले दुकानदारों की रोजी रोटी पर भी आफत आ जाएगी. विधायक का कहना है कि राज्यपाल का बक्सर में स्वागत है लेकिन देव दीपावली के दिन उनका आना कहीं से भी बक्सर की जनता के लिए लाभदाई सिद्ध होता नहीं प्रतीत हो रहा है.
ज्ञात हो कि मंगलवार को रामरेखा घाट के पंडा समाज और छोटे दुकानदारो की बैठक रामरेखा घाट विवाह मंडप में हुई थी जिसकी अध्यक्षता समाजवादी नेता मिथिलेश सिंह ने की. पंडा समाज के लोग व वहां के दुकानदारो ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम पर विरोध जताया.
मिथिलेश सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में महामहिम के आने से हजारों घर बेघर हो जायेंगे.
इसी दौरान एकादशी स्नान को बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी रामरेखा घाट पहुँचे.
जिला पंडा समाज के अध्यक्ष रामबचन पांडेय ने उनका स्वागत करते हुए अपनी समस्या को रखा.
विधायक मुन्ना तिवारी ने त्वरित सुनवाई करते हुवे वही से ओएसडी राज्यपाल को फोन लगा महामहिम राज्यपाल से मिलने का समय लिया. और समस्या से अवगत कराने हेतु तुरंत ही फैक्स भी महामहिम को भिजवाया. 
विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि यह पौराणिक धरती है, महामहिम के बक्सर आने का हम स्वागत करते है, लेकिन इस तिथि को बक्सर में पांच लाख से ऊपर लोग स्नान करने आते है. और हजारो लोगो के साल भर का भोजन भी इसी पर्व से चलता है. इस दिन राज्यपाल महोदय के आने से भारी परेशानी का सामना आमजन को भी करना होगा. 
इस विषय को अवगत कराने के लिये मैं स्वयं महामहिम राज्यपाल से मिलूंगा.
इस दौरान पंडा समाज के लाला बाबा, मोती बाबा, विनय बाबा, लालबचन बाबा, शिवनारायण बाबा, ईश्वर चौधरी, साधु मल्लाह, भरत मुखिया, शशि पांडेय, रमेश हजाम, अनिल माली समेत सैकड़ो के संख्या में दुकानदार व पंडा पुजारी मौजूद रहे.


 














No comments