Header Ads

Buxar Top News: नगर के जाने-माने शायर सह लोक अभियोजन का निधन, शोक संवेदनाओं का लगा तांता..

नगर के जानेमाने शायर सह सहायक लोक अभियोजक मुख्तार अहमद अंसारी का पक्षाघात के कारण दु:खद निधन हो गया.

- प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त शायर थे स्व. मुख्तार अहमद अंसारी.
- पक्षाघात के कारण हुई मौत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के जानेमाने शायर सह सहायक लोक अभियोजक मुख्तार अहमद अंसारी का पक्षाघात के कारण दु:खद निधन हो गया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह स्वर्गीय मुख्तार पक्षाघात के शिकार हो गए. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस दु:खद घटना की सूचना मिलते हैं स्वर्गीय शायर के घर पर शोक संवेदना देने वालों का तांता लग गया मौके पर रेडक्रॉस के सचिव सह समाज सेवी डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, नगर के बड़े व्यवसायी सत्यदेव प्रसाद,विष्णुदेव प्रसाद,अनिल केजरीवाल जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के मेंबर सह प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर शशांक शेखर, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, बार काउंसिल के सचिव गणेश ठाकुर, सरकारी वकील मोहम्मद फरीद, अनिल बिहारी शरण समेत नगर की कई जानी मानी हस्तियां मौके पर पहुंच परिजनों का ढांढस बनाने में जुटी हुई है.
 














No comments