Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: बक्सर में दूध के नाम पर बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ बड़ा खुलासा ..

नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने  शराब कारोबारियों के घर के बाहर बने गोशाला में छापा मारा जहाँ भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी.

- घर के बाहर गोशाला में हो रहा था शराब का अवैध कारोबार.
- फरार अभियुक्तों की तलाश में ही रही छापेमारियाँ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  एक ओर जहां सरकार  शराबबंदी के बाद अब दहेज बंदी की बात लेकर आगे बढ़ रही है वहीं, ज्यादा का फ़ायदा देख अवैध कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ओर जहां सरकार ने शराबबंदी कानून बनाकर शराब के कारोबार पर  पूर्ण रोक लगा दी है, वहीं नगर में  चोरी छिपे शराब की बिक्री जोर पकड़ रही है. अब तो लोग दूध की बिक्री के लिए जाने जाने वाली गोशाला से ही शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं.

हालांकि, पुलिस  ऐसे अवैध कारोबारियों को  किसी सूरत में बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रही है. शराबियों के खिलाफ  लगातार हो रही कार्रवाई इसी बात का सबूत है. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर बनी गोशाला से शराब बरामदगी का एक मामला प्रकाश में आया है 

इस मामले की जानकारी एएसपी शैशव यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर के कोइरपुरवा मोहल्ले में  वरुण सिंह और सोने सिंह के यहां छापेमारी की गई.

इस दौरान नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद वरुण सिंह के घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान विभिन्न ब्रांडों के तकरीबन 122 बोतल विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई. हालांकि, इस दौरान वरुण और सोनू सिंह भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है. साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

एएसपी ने बताया कि बाद फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार 
छापेमारियाँ की जा रही हैं. बहरहाल, नगर के बीचों-बीच हुई इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब तस्करों के बीच हड़कंप जरूर मच गया है.

देखें वीडियो: 
 














No comments