Header Ads

Buxar Top News: एसिड अटैक मामले में पीड़ित को मिली सरकारी सहायता, जिला जज एवं जिलाधिकारी ने परिजन को प्रदान किया चेक ..

सरकार द्वारा हत्या अथवा एसिड अटैक जैसे मामलों में  तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का  प्रावधान है.

- तीन लाख रुपयों की सरकारी सहायता दिए जाने का है प्रावधान.
- विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव मौसमी सिंह की पहल पर दी गयी सहायता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एसिड अटैक के मामले में बिहार सरकार द्वारा पीड़ित को सरकारी सहायता के रूप में तीन लाख रूपय की राशि प्रदान की गई जिसमें एक लाख रुपए की अग्रिम राशि का चेक जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के हाथों पीड़ित गोपाल उर्फ चंद्रभान द्विवेदी के पिता ब्रह्मचारी दूबे को प्रदान किया गया. 

बताते चलें कि पिछले दिनों सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र कड़सर में आपसी विवाद में एक युवक पर एसिड अटैक किया गया था. जिससे वह बुरी तरह  घायल हो गया था.

 मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार  की सचिव मौसमी सिंह की पहल पर  राज्य सरकार द्वारा  पीड़ित व्यक्ति को यह राशि मुहैया कराई गई. बताते चलें कि सरकार द्वारा हत्या अथवा एसिड अटैक जैसे मामलों में  तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का  प्रावधान है.
घायल युवक

ज्ञात हो कि सोनवर्षा ओपी थाना अंतर्गत कड़सड़ गांव में पुराने विवाद को लेकर ब्रह्मचारी दुबे के पुत्र गोपाल जी दुबे उर्फ चंद्रभान दूबे (18 वर्ष) पर उस समय तेजाब फेंक दिया गया था जब वह गांव में मोबाइल रिचार्ज कराकर लौट रहा था. आनन-फानन में पीड़ित को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हमले  में आरोपी शिवनारायण सिंह, नारायण सिंह एवं अशोक सिंह का गैरमजरूआ जमीन को लेकर ब्रह्मचारी दुबे के साथ पुराना विवाद है जिसको लेकर वर्ष 2013 में भी मारपीट की घटना घटित हुई थी.






No comments